विशेष शाखा ने 14 जिलों के SP को भेजा अलर्ट पत्र, CGL अभ्यर्थियों के प्रदर्शन को…

News Update
2 Min Read

JSSC Exam Result Case: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL) परीक्षा-2023 का परिणाम रद्द (JSSC CGL Exam Result Canceled) करने की मांग को लेकर कई जिलों के अभ्यर्थी बड़ी तादाद में 15 दिसंबर से JSSC कार्यालय, नामकुम के बाहर धरना-प्रदर्शन कर सकते हैं।

इसको लेकर विशेष शाखा ने 14 जिलों के SP को अलर्ट करते हुए पत्र भेजा है। इधर, रांची पुलिस (Ranchi Police) ने विधि-व्यवस्था के मद्देनजर तैयारी शुरू कर दी है। संबंधित थानों को सतर्क कर दिया गया है।

4 से 5 हजार की संख्या में जुटेंगे अभ्यर्थी

विशेष शाखा की ओर से जिलों के SP को भेजे गये पत्र में बताया गया है कि रांची, हजारीबाग, रामगढ़, धनबाद, बोकारो, गुमला, चतरा, गिरिडीह, जमशेदपुर, दुमका, सरायकेला-खरसांवा, पलामू और गढ़वा जिले से 4000 से 5000 की संख्या में CGL अभ्यर्थी 15 दिसंबर से JSSC कार्यालय, नामकुम के समक्ष धरना-प्रदर्शन कर सकते हैं।

उक्त धरना-प्रदर्शन (Demonstration) को JLKM, मुख्य विपक्षी दल BJP और AJSU का भी समर्थन प्राप्त है। प्रदेश के विभिन्न जिलों से इस धरना-प्रदर्शन में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी रेलमार्ग, सड़क मार्ग और चारपहिया, दोपहिया वाहन से 14 दिसंबर 2024 की शाम से ही रांची पहुंचकर विभिन्न होटल, लॉज, धर्मशाला आदि स्थानों में रात्रि विश्राम करेंगे। 15 दिसंबर 2024 की सुबह से ही धरना-प्रदर्शन के लिए नामकुम स्थित आयोग कार्यालय के पास पहुंचेंगे।

Share This Article