JSSC-CGL Exam: राज्य में कड़ी निगरानी के बीच 823 केंद्रों पर शनिवार को JSSC-CGL की परीक्षा (JSSC-CGL Exam) संपन्न हुई। कहीं भी किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न नहीं हुआ।
CGL परीक्षा को लेकर बड़ी संख्या में जवानों की तैनाती की गई थी। परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी भी तैनात थे। सुबह 5:30 से ही केंद्रों पर अभ्यर्थी पहुंचना शुरू हो गए थे।
इस दौरान हजारों की संख्या में अभ्यर्थियों की भीड़ देखने को मिली। कड़ी सुरक्षा और जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद अभ्यर्थियों को केंद्र के अंदर दाखिल कराया गया। अभ्यर्थियों की एक-एक चीज की जांच की जा रही थी। इसके बाद उन्हें केंद्र के अंदर प्रवेश कराया गया।
झारखंड में 22 सितंबर को भी बंद रहेगी इंटरनेट सेवा
JSSC-CGL की परीक्षा चल रही है। निष्पक्ष और कदाचारमुक्त परीक्षा कराने को लेकर सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है।
राज्य में 21 और 22 सितंबर को सुबह 4 बजे से लेकर 1:30 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी। गृह विभाग (Home department) ने इस संबंध में शुक्रवार की देर रात आदेश जारी कर दिया गया था।
आदेश की Copy में इस बात का जिक्र किया गया है कि 21 और 22 सितंबर को राज्य के सभी 24 जिलों में 823 परीक्षा केंद्रों पर करीब 6 लाख 40 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। इस परीक्षा के जरिए राज्य सरकार के अलग-अलग विभागों के लिए महत्वपूर्ण रिक्त पद भरे जाने हैं। लिहाजा राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि यह परीक्षा निष्पक्ष और कदाचारमुक्त संपन्न हो।