JSSC-CGL : रांची पहुंचे छात्र, 16 दिसंबर को करेंगे JSSC कार्यालय का घेराव

News Update
3 Min Read

JSSC-CGL: JLKM छात्र विंग झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन के बैनर तले JSSC कार्यालय का घेराव (JSSC Office Siege) 16 दिसंबर को किया जायेगा।

इस संबंध में देवेन्द्र नाथ महतो (Devendra Nath Mahato) ने कहा कि JSSC Exam रद्द करने की मांग को लेकर पूरे राज्य के 24 जिलों के छात्र रविवार ही रांची पहुंच चुके हैं।

वे विभिन्न लॉज, हॉस्टल और रिश्तेदारों के घर में रात्रि विश्राम करके सुबह नौ बजे से ही JSSC कार्यालय का घेराव के लिए पहुंचकर हर हाल में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन रोकने का काम करेंगे।

महतो ने कहा कि छात्र पूरी परीक्षा को रद्द कर CBI से जांच कराकर कर दोषी अधिकारियों पर कड़ी करवाई करने का मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन के जरिये छात्रों के आवाज को कमजोर करने के लिए राज्यभर के छात्रावास में पुलिस प्रशासन तैनात किया गया है।

24 जिलों में बैरिकेडिंग लगाकर छात्रों को जिला से बाहर निकलने नहीं दिया जा रहा है। फिर भी छात्र रांची पहुंच रहे हैं तो रांची प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

महतो ने कहा कि JSSC कार्यालय को पूरी तरह पुलिस छावनी पर तब्दील किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार हमारा आवाज को दबाना चाहती है लेकिन किसी भी हाल में अपनी आवाज को दबने नहीं देंगे।

सोमवार को छात्रों का शक्ति प्रदर्शन होगा। उन्होंने पूरे राज्य के छात्रों को घर से अपने हक अधिकार के लिए बाहर निकलकर संघर्ष करने की अपील की।

छात्र करेंगे कार्यालय का घेराव, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात, हुई बैरिकेडिंग

JSSC-CGL में “कथित पेपर लीक” का मामला थमता नहीं दिख रहा है। इसको लेकर रविवार को रांची में विभिन्न जिलों के अभ्यर्थी जुटे है।

16 दिसम्बर को छात्र रांची के नामकुम स्थित JSSC कार्यालय का घेराव और विरोध-प्रदर्शन करेंगे। छात्रों के कार्यालय घेराव को लेकर JSSC कार्यालय के बाहर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गयी है। इसे लेकर रांची जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर दिखी। रविवार को आने-जाने वालों रास्तों से लेकर सभी जगहों पर पुलिस की तैनाती देखी गयी। पूरे मैदान में बैरिकेडिंग कर दी गयी है।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगभग 2500 जवानों की तैनाती हैं। साथ ही JSSCकार्यालय जाने वाले मार्ग में दो लेयर की सुरक्षा की गयी है।

इसके अलावा अग्निशमन, वाटर कैनन और वज्र वाहन (Fire Fighting, Water Cannon and Vajra Vehicle) भी तैनात हैं। JSSC कार्यालय के बाहर पुलिस प्रशासन के लिए टेंट और पूरे मैदान में बैरिकेडिंग की गयी है।

JSSC कार्यालय परिसर की ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है। सभी मूवमेंट की Videography भी की जा रही है। साथ ही JSSC कार्यालय और सदाबहार चौक के 500 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा जारी कर दी गयी है, जो 20 दिसंबर तक रहेगी।

Share This Article