JSSC Paper Leak: झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमिशन (JSSC) की और से आयोजित प्रतियोगिता एग्जाम के पेपर लीक मामले में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) तेजी से कार्रवाई कर रही है।
अब तक की जांच से पता चला है कि इसके तार Bihar की राजधानी पटना और तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से जुड़े हैं।
अब टीम झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) के अवर सचिव मोहम्मद शमीम और उनके दोनों बेटों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। गौरतलब बात है कि पेपर लीक के बाद परीक्षा स्थगित कर दी गई थी।
मोबाइल की जांच में SIT को यह जानकारी मिली कि अवर सचिव ने रांची की एक युवती समेत कई अभ्यर्थियों से संपर्क किया था। अवर सचिव की व्हाट्सएप चैट के माध्यम से युवती से बातचीत हुई थी।
इसके अलावा अवर सचिव ने अपने दोनों पुत्रों से भी Whatsapp Chat के माध्यम से प्रश्न पत्र से संबंधित बातचीत की थी। मोबाइल की जांच में कई नंबर भी SIT को मिले हैं। इन नंबरों की टीम जांच कर रही है।