Ranchi JSSC Exam : सामान्य स्नातक के पदों के लिए होने वाली संयुक्त नियुक्ति परीक्षा (Joint Appointment Exam) में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी।
इन पदों पर नियुक्ति के लिए स्थगित परीक्षा का नया शिड्यूल झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने घोषित कर दिया है।
अब 21 और 28 जनवरी को परीक्षा आयोजित की जाएगी। बताते चलें कि एक दिन पहले सोमवार को JSCC द्वारा 16 और 17 दिसंबर को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी थी। इसकी वजह नियुक्ति एजेंसी का परीक्षा लेने में असमर्थ बताया गया था।
इसकी खबर मिलते ही देर शाम सैकड़ों युवा सड़क पर आ गए। देर रात तक अल्बर्ट एक्का चौक पर जमकर नारेबाजी की थी। अभ्यर्थियों का कहना है कि हाल के दिनों में जो नियुक्ति परीक्षाएं हुई हैं, उसमें बड़े पैमाने पर त्रुटियां हैं। इसमें पीजीटी और लैब असिस्टेंट नियुक्ति (PGT and Lab Assistant Appointment) परीक्षा शामिल है। अभ्यर्थी जेएसएससी से त्रुटियों में सुधार की मांग कर रहे हैं।
इन पदों पर होनी है बहाली
प्लानिंग असिस्टेंट 05
प्रखंड कल्याण पदाधिकारी 195
सहायक प्रशाखा पदाधिकारी 863
कनीय सचिवालय सहायक 335
श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी 182
प्रखंड आपूर्तिकर्ता पदाधिकारी 252
अंचल निरीक्षक 185