रांची : झारखंड स्टेट पब्लिक सर्विस कमिशन (JSSC) की ओर से आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं और नियुक्ति को लेकर उम्मीदवारों से ठगी का मामला (Examinations and Appointment Cheating Case) सामने आ रहा है। इस पर आयोग ने चिंता जाहिर की है।
धोखेबाजों के झांसे में न आएं
आयोग के सचिव ने इस संबंध में सूचना जारी कर बताया है कि ऐसी अफवाह सुनने को मिली है कि कुछ तत्व प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित करने वाले विभिन्न आयोगों और संगठनों के परीक्षार्थियों को नियुक्ति का धोखा देते हैं।
उनके एडमिट कार्ड सहित मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र और धोखाधड़ी से पैसे भी ठग लेते हैं। ऐसे धोखेबाजों के झांसे में ना आएं वर्ना अपने मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र और पैसे का नुकसान कर बैठेंगे।
ऐसे में अगर परीक्षार्थी और उनके अभिभावक को कोई आयोग या आउटसोर्सिंग एजेंसी (Outsourcing Agency) के नाम पर मदद करने के नाम पर सर्टिफिकेट या पैसे की मांग करे तो आयोग को जानकारी दें।
आयोग के E-mail [email protected] पर विस्तृत जानकारी के साथ शिकायत भेजें। धोखाधड़ी करने वाले के खिलाफ FIR होगा और जरूरी कदम उठाए जाएंगे।