JSSC Released the Result of Diploma: मंगलवार को झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (JSSC) यानी झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने डिप्लोमा स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 का रिजल्ट जारी कर दिया।
इसमें खान निरीक्षक, कनीय अभियंता, Street Light Inspector के पदों पर मेधा सह विकल्प के आधार पर रोल नंबर के अनुसार रिजल्ट प्रकाशित किया गया है। रिजल्ट को आयोग की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।
किस पद के लिए कितना चयन
इस परीक्षा में खान निरीक्षक के 30, कनीय अभियंता (कृषि) के 9, स्ट्रीट लाइट इंस्पेक्टर के 41, पाइप लाइन इंस्पेक्टर के 9, कनीय अभियंता (विद्युत) ऊर्जा विभाग के 6, कनीय अभियंता (Electricity) नगर विकास एवं आवास विभाग के 33 कैंडीडेट्स सफल घोषित किए गए हैं।