JMSCCE 2023 की परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, इस प्रकार करें डाउनलोड…

बता दें कि झारखंड कर्मचारी आयोग ने आज 18 दिसंबर प्रवेश पत्र जारी किए। परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं

News Aroma Media
2 Min Read

JSSC JMSCCE Admit Card: झारखंड म्यूनिसिपल आयोग प्रतियागिता परीक्षा 2023 (JMSCCE 2023) के Admit card  जारी कर दिए गए हैं।

बता दें कि झारखंड कर्मचारी आयोग ने आज 18 दिसंबर प्रवेश पत्र जारी किए। परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

900 से ज्यादा पदों पर अभ्यर्थियों का होगा चयन

JSSC की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, झारखंड म्यूनिसिपल आयोग प्रतियागिता परीक्षा 2023 (JMSCCE 2023) की पुनर्परीक्षा का आयोजन 24 दिसंबर को होने को प्रस्तावित है। JSSC JMSCCE 2023 के लिए राज्य में 900 से ज्यादा पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

किन पदों पर होगी नियुक्ति

JSSC की इस परीक्षा से गार्डेन इंस्पेक्टर के 12 पदों, पशु चिकित्सक के 10 पद, सैनिटरी एंड फूड इंस्पेक्टर के 24 पद, सफाई सुपरवाइजर के 645 पद, राजस्व निरीक्षक के 164 पद और लीगल असिस्टैंट के 46 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी।

एडमिट कार्ड ऐसे डाउनलोड करें

– ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in पर जाएं।
– होम पेज पर दिख रहे लिंक JMSCCE 2023 admit card पर क्लिक करें।
– अब “Admit Card Link for JMSCCE-2023” पर क्लिक करें।
– अपनी लॉगइन डिटेल्स भरें।
– एडमिट कार्ड चेक करें और इसे डाउनलोड करें।
– भविष्य की जरूरत के लिए एडमिट कार्ड की हॉर्ड कॉपी भी Print Out कराकर रख सकते हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article