JSSC Junior Translator Jobs: झारखंड स्टाफ सिलेक्शन यानी झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की ओर से कनिष्ठ अनुवादक (Junior Translator) के 13 पदों पर बहाली के लिए विज्ञापन जारी किया गया है।
इन पदों पर नियुक्ति के लिए 21 फरवरी से 20 मार्च तक Online Application भरना है।
कब-कब क्या करना है
आयोग की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 23 मार्च तक परीक्षा शुल्क का भुगतान होगा। 26 मार्च तक फोटो व हस्ताक्षर Upload होगा। Online आवेदन में संशोधन के लिए 29 मार्च से एक अप्रैल तक लिंक खुलेगा।
योग्यता और आरक्षण की स्थिति
इन पदों पर नियुक्ति के लिए डिग्री स्तर पर अनिवार्य या वैकल्पिक विषय के रूप में अंग्रेजी या हिन्दी विषय के साथ हिन्दी या अंग्रेजी में Master Degree अनिवार्य है।
कनिष्ठ अनुवादक में अनारक्षित में 6 पदों, ST में 3, SC के एक, EBC के एक, BC के एक और EWC वर्ग के लिए एक पद पर नियुक्ति होगी।