पेपर लीक मामले में गिरफ्तार छात्रों के मोबाइल से कई डाटा गायब, जांच में…

News Aroma Media

JSSC Paper Leak : JSSC की ओर से आयोजित सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के पेपर लीक (Paper Leak ) मामले में अरेस्ट किए गए पांच छात्रों के मोबाइल से कई डाटा गायब होने की बात SIT जांच के दौरान पता चली है।

इसलिए इन पांचों के मोबाइल को SIT ने फोरेंसिक जांच के लिए भेजा है।

पेपर बनाने वाली एजेंसी भी जिम्मेदार

बता दें कि इससे पूर्व इस मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजे गए झारखंड विधानसभा के गिरफ्तार अवर सचिव मो सज्जाद इमाम उर्फ शमीम, इनके दोनों बेटे शहजादा और शाहनवाज के मोबाइल से भी कई डाटा डिलिट मिले थे।

इसलिए इनके मोबाइल को भी फोरेंसिक जांच के लिए एसआइटी ने भेजा था। परीक्षा का प्रश्न पत्र बनाने वाली एजेंसी सातवत इंफोसोल प्राइवेट लिमिटेड के चेन्नई स्थित कार्यालय की जांच कर टीम शुक्रवार को रांची पहुंच सकती है।

इस कंपनी के कर्मियों से पूछताछ के दौरान एसआइटी ने पाया है कि कहीं न कहीं कंपनी के स्तर पर भी लापरवाही हुई है। इस संदर्भ में जांच एजेंसी सबूत जुटा रही है।