JSSC President Neeraj Sinha Resigns: बुधवार को झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (Jharkhand Staff Selection Commission) यानी झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) के अध्यक्ष नीरज सिन्हा ने व्यक्तिगत कारणों से अपने पद से रिजाइन कर दिया है।
ध्यान दीजिए,पिछले दिनों JSSC CGL परीक्षा का क्वेश्चन पेपर लीक हो गया था। छात्राें के प्रदर्शन के बाद आयोग ने परीक्षा कैंसिल कर दी थी।
परीक्षार्थी इस मामले की CBI जांच की मांग जोर-शोर से उठा रहे हैं। इस मामले की जांच के लिए रांची SSP चंदन सिन्हा ने SIT का गठन किया है। SIT मामले के विविध पहलुओं की जांच तेजी से कर रही है। रांची- पटना से कई लोग अरेस्ट हो चुके हैं।