28 जनवरी व 4 फरवरी को होगी JSSC सचिवालय सहायक परीक्षा, 3 पालिया में….

जिन जिलों ने सीट मैट्रिक्स नहीं दिया है उनमें लातेहार, रामगढ़, पश्चिमी सिंहभूम, गुमला, हजारीबाग, सिमडेगा, गिरिडीह गोड्डा, लोहरदगा, देवघर एवं सरायकेला-खरसावां शामिल हैं। उन्हे सीट मैट्रिस जल्द देने को कहा गया है।

News Aroma Media

JSSC Admit Card: 28 जनवरी और 4 फरवरी को JSSC सचिवालय सहायक (CGL) की परीक्षा के आयोजन के लिए JSSC ने घोषणा कर दी है।

विभिन्न जिलों में यह परीक्षा तीन पालियों में ली जाएगी। परीक्षा के लिए जल्द एडमिट कार्ड (Admit Card) जारी कर दिया जाएगा। इस परीक्षा के लिए लगभग 6.5 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

कल होगी नोडल पदाधिकारियों की बैठक

परीक्षा को लेकर JSSC कार्यालय में शुक्रवार को सभी जिलों के नोडल पदाधिकारियों (Nodal Officers) की बैठक होगी। इससे पहले परीक्षा वर्ष 2023 में 16 और 17 दिसंबर को यह परीक्षा होनी थी, लेकिन किसी कारण से JSSC ने परीक्षा स्थगित कर दी थी।

परीक्षा को लेकर JSSSC को कई जिलों ने सीट मैट्रिक्स दे दिया है।

जिन जिलों ने सीट मैट्रिक्स नहीं दिया है उनमें लातेहार, रामगढ़, पश्चिमी सिंहभूम, गुमला, हजारीबाग, सिमडेगा, गिरिडीह गोड्डा, लोहरदगा, देवघर एवं सरायकेला-खरसावां शामिल हैं। उन्हे सीट मैट्रिस जल्द देने को कहा गया है।