JSSC sent recommendation to the government : झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन यानी झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की ओर से राज्य सरकार को 331 पदों पर नियुक्ति की अनुशंसा भेजी गई है।
विभिन्न परीक्षाओं के परिणाम के आधार पर संबंधित विभागों को अनुशंसा की गई है। राज्य सरकार जल्द ही संबंधित अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण करेगी। सबसे अधिक शिक्षा विभाग के स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा के 108 सफल अभ्यर्थियों के बहाली की अनुशंसा की गई है।
इनकी होगी नियुक्ति
शिक्षा विभाग को ही झारखंड प्रयोगशाला सहायक प्रतियोगिता परीक्षा के 56 और रिम्स को तृतीय श्रेणी के तीन पदों पर नियुक्ति के लिए अनुशंसा की गई है।
झारखंड डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में पेयजल व स्वच्छता विभाग को तीन, पथ निर्माण विभाग को 18, जल संसाधन विभाग को 10, नगर विकास विभाग को तीन सफल अभ्यर्थियों की अनुशंसा हुई है।
इंटरमीडिएट स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में वाणिज्य कर विभाग को दो, खाद्य उपभोक्ता विभाग को एक, पंचायती राज विभाग को एक व वित्त विभाग को दो नाम भेजे गए हैं।
संयुक्त स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा में शिक्षा विभाग में जीव विज्ञान व रसायनशास्त्रत्त् के एक, शारीरिक शिक्षा के एक, उर्दू के नौ और इतिहास-नागरिक शास्त्र के एक अभ्यर्थी के नाम की अनुशंसा की गई है। दूसरी और झारखंड डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में पेयजल व स्वच्छता विभाग को 44, पथ निर्माण विभाग को सात, जल संसाधन विभाग को 39, नगर विकास विभाग को 18 और परिवहन विभाग को चार अभ्यर्थियों के नाम ऑन के अनुशंसा हुई है।