रांची: झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (JSSC) आने वाले दिनों में 2025 विभिन्न पदों पर नियुक्ति करेगा।
सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 (CGL) के तहत या परीक्षा होगी इसमें नियमित और बैक लाभ के पद भरे जाएंगे।
20 जून से लेकर 19 जुलाई की मध्य रात्रि तक ऑनलाइन आवेदन (Online Application) जमा किया जा सकेगा।
परीक्षा शुल्क का भुगतान 21 जुलाई की मध्य रात्रि होगा।
फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करने व समर्पित आवेदन पत्र (Application) का प्रिंटआउट (Print out) लेने के लिए 23 जुलाई की मध्य रात्रि तक लिंक उपलब्ध रहेगा।
इन पदों के लिए होगी इतनी बहाली
प्रशाखा पदाधिकारी के 863, कनीय सचिवालय सहायक के 343, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के 182, प्लानिंग असिस्टेंट के पांच, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के 195, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के 252 व अंचल निरीक्षक सह कानूनगो के 185 सहित कुल 2025 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
सिपाहियों के 5013 खाली पदों पर भी जल्द होगी बहाली
मंगलवार को गृह विभाग (Home Department) की प्रधान सचिव वंदना दाडेल की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट भवन में हुई बैठक में सिपाहियों के 5013 खाली पदों को भरने पर सहमति बनी है।
बैठक में DGP अजय कुमार सिंह, IG प्रोविजन प्रभात कुमार, DIG बजट शम्स तबरेज सहित अन्य अधिकारी शामिल थे।