रांची: एचईसी के सेंट्रल स्कूल मैदान पर खेले गये एक क्रिकेट मैच में जुडको ने जेडब्ल्यूआइएल एक तरफा मुकाबले में 188 रन से हरा दिया। मैच शनिवार को खेला गया।
टास जीतकर जेडब्ल्यूआइएल ने पहले फिल्डिंग करने का निर्णय लिया जो उसके लिए भारी पड़ा।
जुडको के ओपनर सार्थक चौधरी ने शानदार शतकीय पारी खेल कर जुडको के जीत की नींव मजबूत कर दी।
जुडको की ओर से स्वपनिल ने मात्र 14 गेंदों पर 54 रन बना कर जुडको की जीत में शानदार योगदान दिया।
जुडको के डीजीएम आलोक मंडल ने भी कई छक्के लगाये।
जुडको ने 20 ओवर के मैच मे कुल 265 रन बनाये।
जिंदल की ओर से जैकी अहमद ने दो विकेट लिये। जुडको के मिलिंद सेहरा ने ओपनिंग मे शानदार साझेदारी निभाई।
जवाब मे उतरी जेडब्ल्युआइएल की टीम 77 रन पर आल आउट हो गयी।
पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पायी। जिंदल की ओर से कुणाल ने 14 और अभिषेक ने 13 रन बनाये।
जुडको की ओर से रंजीत ने पांच, प्रतीक अरजरिया ने दो, विनोद भुइंया और शास्वत ने एक एक विकेट लिया।
जुडको के परियोजना निदेशक तकनीकी रमेश कुमार ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्राफी प्रदान की।
साथ ही मैन आफ दि मैच सार्थक चौधरी को मोमेंटो प्रदान किया।
मैच के आयोजन में जुडको के जीएम एसएस सेनगुप्ता और जिंदल के मनोज कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।