रांची: निलंबित IAS Pooja Singhal को बुधवार को ED कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश किया गया।
इनके अलावा जेल में बंद सीए सुमन कुमार (CA Suman Kumar) एवं बर्खास्त जूनियर इंजीनियर राम बिनोद प्रसाद सिन्हा को भी पेश किया गया।
कोर्ट ने तीनों की न्यायिक हिरासत (Judicial custody) अवधि 29 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। तीनों की अगली पेशी अब अदालत में 29 अक्टूबर को होगी।
इससे पूर्व पूजा सिंघल की जमानत याचिका ED कोर्ट ने खारिज कर दी थी। इसके बाद उन्होंने हाई कोर्ट (High Court) में जमानत याचिका दाखिल की है।
11 मई को ED ने पूजा सिंघल को गिरफ्तार किया
उल्लेखनीय है कि ED ने बीते छह मई को एक साथ IAS पूजा सिंघल के करीबियों के 25 ठिकानों पर छापेमारी की थी।
इस दौरान 19.31 करोड़ रूपये सहित कई दस्तावेज बरामद किए गए थे। इस मामले में बीते 11 मई को ED ने पूजा सिंघल को गिरफ्तार किया था। फिलहाल वह RIMS में इलाजरत है।