Judicial custody period Ranchi: चेशायर होम रोड की एक एकड़ जमीन की बिक्री से जुड़े मनी लाउंड्रिंग मामले में आरोपित रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन सहित सात की न्यायिक हिरासत अवधि पीएमएलए (PMLA) कोर्ट ने दो सप्ताह के लिए बढ़ा दी है।
इससे पूर्व जेल में बंद आरोपितों को Video conferencing के माध्यम से शुक्रवार को पेश किया गया।
अदालत ने अगली पेशी की तिथि 19 जुलाई निर्धारित की है। वर्तमान में यह मामला आरोप गठन के बिंदु पर सुनवाई पर लंबित है। आरोपितों को पुलिस पेपर सौंप दिया गया है।
मामले में रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन, प्रेम प्रकाश, भरत प्रसाद, राजेश राय, इम्तियाज अहमद, अफसर अली और मो सद्दाम न्यायिक हिरासत में है।
जबकि कारोबारी विष्णु अग्रवाल को हाई कोर्ट (High court) से जमानत प्राप्त है। वहीं एक आरोपित पुनीत भार्गव फरार चल रहा है।