मुंबई: मुंबई में कोरोना कालखंड के दौरान हुए जंबो कोविड सेंटर घोटाला मामले (Jumbo Covid Center Scam Cases) में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने विशेष अदालत में शिवसेना नेता संजय राउत के करीबी सुजीत पाटकर (Sujit Patkar) समेत 6 लोगों के खिलाफ 75 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है।
चार्जशीट में आरोप लगाया गया है कि सुजीत पाटकर (Sujit Patkar) समेत 6 लोगों ने 32 करोड़ रुपये का गबन किया है।
उल्लेखनीय है कोरोना कालखंड के दौरान लाइफ लाइन हॉस्पिटल मैनेजमेंट सर्विस कंपनी को NSCI वर्ली और दहिसर में डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ उपलब्ध कराने का ठेका दिया गया।
कोरोना मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा देने के नाम पर कथिततौर पर वित्तीय अनियमितता की गई। जांच के दौरान ईडी ने पाया कि कंपनी की ओर से मुंबई नगर निगम को सौंपा गया उपस्थिति पत्रक और दस्तावेज फर्जी थे।
कॉन्ट्रैक्ट दिलाने में भी सुजीत पाटकर ने अहम भूमिका निभाई
ED की जांच में सामने आया है कि यह सब संजय राउत के करीबी सुजीत पाटकर (Sujit Patkar) के कहने पर किया गया।
साथ ही कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट दिलाने में भी सुजीत पाटकर ने अहम भूमिका निभाई। ED ने यह भी दावा किया है कि इस गड़बड़ी से प्राप्त बड़ी रकम पाटकर के बैंक खाते में जमा की गई।
ED सूत्रों के अनुसार इस मामले में सुजीत पाटकर, डॉ. हेमन्त गुप्ता, संजय शाह, राजीव सालुंखे, डॉ. किशोर बिसुरे, लाइफ लाइन हॉस्पिटल मैनेजमेंट सर्विस कंपनी एवं डॉ. अरविंद सिंह (Dr. Arvind Singh) के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया है।