Junior doctors of RIMS can boycott work : पश्चिम बंगाल में जूनियर डॉक्टरों की मांग का असर झारखंड में भी दिख रहा है। बताया जा रहा है कि 15 अक्टूबर से बंगाल की घटना के बाद रिम्स के जूनियर डॉक्टर फिर से कार्य बहिष्कार कर सकते हैं।
जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन ने दी जानकारी
जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन ने बताया है कि बंगाल सरकार के साथ डब्लूबीजेडीएफ समझौता करने में विफल रहती है, तो रिम्स जेडीए पेन डाउन आंदोलन शुरू करेगा। इसके तहत 15 अक्तूबर से सभी वैकल्पिक, गैर-आपातकालीन सेवाएं बंद कर दी जाएंगी।
सभी आपातकालीन सेवाएं चालू रहेंगी तथा उनमें समुचित स्टाफ रहेगा तथा उन विभागों में डॉक्टरों की संख्या बढ़ाई जाएगी। बता दें कि बंगाल में 7 अक्तूबर से भूख हड़ताल पर बैठे प्रदर्शनकारी डॉक्टरों की स्थिति बहुत चिंताजनक है।