जूनियर इंजीनियर कार्यमुक्त, सड़क निर्माण की मापी पुस्तिका भरने पर भी रोक

News Aroma Media
1 Min Read

धनबाद : नगर निगम (Municipal council) के वार्ड 31 में सड़क निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर कनीय अभियंता शिवशंकर कुमार राय को नगर आयुक्त के निर्देश पर सड़क निर्माण कार्य (Road Construction Work) से मुक्त कर दिया गया हैे साथ ही उनके मापी पुस्तिका भरने पर भी रोक लगा दी गई है।

सूत्रों ने बताया कि गांधीनगर सब्जी बगान (Gandhinagar Vegetable Garden) स्थित सुदामा सोनकर के घर से विनोद सोनकर के घर होते हुए राम सिंह के घर तक सड़क का निर्माण और चांदमारी खटाल के आसपास नाली का निर्माण ग्रुप संख्या 19 के तहत कराया जा रहा था।

120 फीट का ऊपरी सतह का निर्माण घटिया किस्म का

निर्माण कार्य पूरा होने के बाद कनीय अभियंता द्वारा अंतिम विपत्र भुगतान के लिए भेजा गया।

विपत्र भुगतान से पूर्व जब सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार से सड़क और नाली की जांच कराई गई तो पता चला कि 621 फीट लंबी सड़क में 120 फीट का ऊपरी सतह का निर्माण घटिया किस्म का है।

Share This Article