WEEKLY HOROSCOPE : ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार, देवताओं के गुरु मेष राशि (Aries) में प्रवेश कर चुके हैं। इसके साथ ही 27 अप्रैल को मेष राशि में ही उदय हो गए हैं। बता दें कि इस राशि में पहले से ही राहु विराजमान है।
ऐसे में गुरु और राहु की युति से गुरु चांडाल योग बना है। ऐसे में कई राशियों को विशेष लाभ मिल सकता है। गुरु चांडाल योग बनने के कारण कुछ राशियों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं कि किन राशियों को थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है।
सिंह राशि : इस राशि के जातकों के लिए गुरु चांडाल योग कई मुश्किलें बढ़ा सकता है। पैसों की तंगी का सामना करना पड़ सकता है। बिजनेस (Business) में कोई भी बड़े बदलाव को करने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे असफलता हासिल हो सकती है।
पैसों के लेन-देन से बचें। इसके साथ ही आपको रुके हुए पैसे आने में विलंब हो सकता है। वैवाहिक जीवन में थोड़ी सी परेशानियां आ सकती हैं।
कन्या राशि : गुरु के उदय होने और राहु के साथ युति से बने गुरु चांडाल योग योग से इस राशि के जातकों को भी परेशानियों (Troubles) का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में बेवजह खर्च से परेशान हो सकता है। परिवार के साथ कम समय बिता पाएंगे।
ऐसे में तनाव का सामना करना पड़ सकता है। कार्यस्थल में अपने काम को लेकर सतर्क रहें, क्योंकि आपके काम से उच्च अधिकारी (Higher Authority) नाराज हो सकते हैं। ऐसे में प्रमोशन रुक सकता है। स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सचेत रहें।
तुला राशि : तुला राशि (Libra) के लिए यह गुरु का उदय अच्छा साबित नहीं हो सकता है। छोटे से काम के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है।
सफलता न मिलने के कारण मन में अजीब-अजीब ख्याल आ सकते हैं। छोटे से काम के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। गुरु चांडाल योग (Guru Chandal Yoga) के कारण वैवाहिक जीवन और परिवार के साथ थोड़ी अनबन हो सकती है।
मकर राशि : गुरु के उदय होने से इस राशि के जातकों को सावधानी बरतने की जरूरत है। नौकरी (Job) में परेशानियां आ सकती हैं।
बनते -बनते काम बिगड़ सकते हैं। बिजनेस में किसी भी तरह का निवेश करने से बचना चाहिए। बेवजह खर्च से परेशान हो सकते हैं। छोटे से काम के लिए भी अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है।