शादी से ठीक पहले मंडप पर दूल्हा-दुल्हन ने किया एक दूसरे को Kiss, वायरल हुई Video

News Alert
3 Min Read

नई दिल्ली: भारतीय समाज (Indian Society) में शादियों को बेहद पवित्र माना जाता है। भारतीय शादियों में अक्सर दूल्हा दुल्हन और उनके घर वालों को कई सारी रस्में करनी होती है जिसके कारण शादियां अक्सर कई घंटों तक चलती है।

अक्सर शादियों में कई पल ऐसे भी आते हैं जो बेहद खास होते हैं और यादगार बन जाते हैं। आजकल लोग अपने स्पेशल मोमेंट (Special Moment) को Videos में कैद कर रखना और लोगों के साथ शेयर करना काफी पसंद करते हैं।

शादियों के वीडियोज सोशल मीडिया पर भी लोग खूब देखना पसंद करते हैं और कई Videos पल भर में वायरल हो जाते हैं।

bride and groom kissing each other infront of guest and panditji at the mandap video viral zngp मंडप पर ही रोमांटिक हो गए दूल्हा-दुल्हन, खुद को रोक नहीं पाए दोनों!

तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहे इस Video में दूल्हा- दुल्हन एक दूसरे पर खूब प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

वायरल वीडियो (Viral Video) मंडप का है, जहां दूल्हा- दुल्हन रस्में पूरे करने के लिए पंडित जी के सामने बैठे है। आस पास मेहमान भी नजर आ रहे हैं। लेकिन तभी दूल्हा- दुल्हन एक दूसरे को प्यार से देखते हैं औऱ दुल्हन सबके सामने दूल्हे को किस कर बैठती है।

Wedding Video: bride start kissing in front of Panditji groom shy in shame | Wedding Video: पंडितजी के सामने ही KISS करने लगी दुल्हन, शर्म से लाल हो गया दूल्हा और फिर |

@witty Wedding ने इंस्टाग्राम पर अपलोड किया वीडियो

User @witty Wedding ने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को पोस्ट किया है। वीडियो दूल्हा और दुल्हन के एक-दूसरे को देखने के साथ शुरू होता है।

हालांकि ऐसा प्रतीत होता है कि दूल्हा अपनी दुल्हन को किस करना चाहेगा, लेकिन वह अपने परिवार और पंडित के सामने ऐसा करने से कतराता है।

फिर अचानक दुल्हन ने आगे झुक कर उसे किस कर (Wedding Kiss) लिया। इस वीडियो के साथ कैप्शन दिया गया है, “Awww. दूल्हा –दुल्हन के यह बेहद प्यारा वीडियो है, जो लोगों को पसंद आ रहा है।”

Bride Groom Video Dulha Dulhan Ka Video: Bride Fall In Love With Her Husband And Kissed Video Viral On Social Media Dulhan Ka Video - Video:भरे मंडप में दुल्हन ने किया दूल्हे

लोगों के आ रहे हैं अलग-अलग रिएक्शन

इस वीडियो पर यूजर्स के अलग अलग तरह के रिएक्शन आए हैं। कुछ Users ने इसे बेहद प्यारा बताया है तो वहीं कई यूजर्स ने इसे भारतीय रीति-रिवाजों के खिलाफ बताया है।

उन्होंने कहा, मंडप में ऐसा करना उचित नहीं है। एक यूजर ने लिखा, “यह बहुत प्यारा और मनमोहक है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘दुख की बात है कि हम अपनी परंपरा को भूल रहे हैं और केवल पश्चिमी संस्कृति (Western Culture) पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं…’ यह बहुत दुख की बात है कि आज की युवा पीढ़ी हमारी परंपराओं से वाकिफ नहीं है।” इस वीडियो पर अलग-अलग तरह के लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

Share This Article