भोपाल: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने रविवार को भोपाल स्थित राजभवन में आयोजित गरिमामय एवं संक्षिप्त समारोह में नवनियुक्त मुख्य न्यायाधिपति मोहम्मद रफीक को मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति की शपथ दिलाई।
इसके साथ ही न्यायमूर्ति मोहम्मद रफीक मध्यप्रदेश के 25वें मुख्य न्यायाधीश बन गए हैं।
शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन राजभवन सांदीपनि सभागार राजभवन में किया गया था। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद थे।
कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, गृह एवं विधि विधाई मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, मंत्री किसान कल्याण एवं कृषि विकास कमल पटेल, लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री ओम प्रकाश सखलेचा, औद्योगिक नीति और निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्ती गांव, मप्र विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा, विभिन्न आयोगों के अध्यक्ष, मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति, अधिवक्ता, विधि-विधायी कार्य एवं अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुये।
मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस ने शपथ विधि कार्यवाही का संचालन किया।
गौरतलब है कि न्यायमूर्ति मोहम्मद रफीक इसके पहले ओडिशा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश थे।
वे अप्रैल 2020 में ओडिशा हाईकोर्ट के 31वें चीफ जस्टिस बने थे। रविवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा मप्र के 26वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
दरअसल, मध्यप्रदेश के मुख्य न्यायाधीश अजय कुमार मित्तल का कार्यकाल 29 सितम्बर 2020 को समाप्त हो गया था।
तब से यह पद खाली पड़ा हुआ था। हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश संजय यादव मुख्य न्यायाधीश का कार्यभार संभाल रहे थे।
सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम की अनुशंसा पर गत दिनों उन्हें मप्र हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया था, जबकि मप्र के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय यादव को इलाहाबाद हाईकोर्ट भेज दिया गया था।