Justice Pradeep Srivastava of Jharkhand High Court: झारखंड High Court के Additional Judge प्रदीप कुमार श्रीवास्तव को शुक्रवार को एक्टिंग चीफ जस्टिस एस चंद्रशेखर ने स्थाई जज के रूप में शपथ दिलायी।
31 जनवरी को केंद्र सरकार ने एडिशनल जज प्रदीप कुमार श्रीवास्तव को झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) के स्थाई रूप से जज के पद पर नियुक्त किया था। इस संबंध में विधि मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर दी थी।