Sanjeev Khanna will be the next Chief Justice: देश के अगले प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति Sanjeev Khanna होंगे। वे 11 नवंबर को पद संभालेंगे। कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) ने इसका ऐलान किया है।
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया DY Chandrachud ने अपने उत्तराधिकारी के रूप में सुप्रीम कोर्ट के सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश संजीव खन्ना के नाम की सिफारिश की थी।
सरकार ने निवर्तमान प्रधान न्यायाधीश को पत्र लिखकर मेमोरेंडम ऑफ प्रोसीजर के अनुसार अपनी सिफारिश भेजने को कहा था।
दरअसल चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया DY Chandrachud दो साल के कार्यकाल के बाद 10 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।