मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव बने IAS अविनाश कुमार

News Desk
1 Min Read

AS officer Avinash Kumar has been appointed: IAS अविनाश कुमार को मुख्यमंत्री(CM)हेमंत सोरेन(HEMANT SOREN) का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है। इस संबंध में कार्मिक, प्रशासनिक तथा राजभाषा विभाग ने गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दी है।

जारी अधिसूचना के अनुसार उर्जा विभाग(Energy department)के अपर मुख्य सचिव के पद पर पदस्थापित अविनाश कुमार को मुख्यमंत्री(CM)का अपर मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

इसके अलावा कुमार पर झारखंड के विकास आयुक्त, झारखंड उर्जा विकास(energy department)निगम के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक और झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड(JVBNL)के प्रबंध निदेशक एवं नई दिल्ली के झारखंड भवन के मुख्य स्थानिक आयुक्त का भी अतिरिक्त प्रभार है।

वह 1993 बेंच के आईएएस (IAS)अधिकारी है

Share This Article