Kalicharan Munda: गुरुवार को खूंटी (Khunti) लोकसभा सीट का टिकट (Ticket) लेकर दिल्ली (Delhi) से खूंटी पहुंचे ‘इंडिया’ (INDIA) गठबंधन प्रत्याशी कालीचरण मुंडा (Kalicharan Munda) का भव्य स्वागत हुआ।
घर में मां का लिया आशीर्वाद
बताया जाता है कि समर्थक गाजा-बाजा के साथ नेताजी चौक के पास जुटे। वहां कालीचरण मुंडा ने नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
नेताजी चौक (Netaji Chowk) से समर्थकों के साथ पैदल मार्च करते वे भगत सिंह चौक पहुंचे।
जहां से अपने गांव जामटोली जाकर अपने पिता दिवंगत टी मुचिराय मुंडा की स्मृति में की गई पत्थलगड़ी को नमन किया और घर जाकर मां के पांव छूकर आशीर्वाद लिया।
इसके बाद वापस मार्टिन बंगला स्थित अपने आवास पहुंचे, जहां पहले से ही बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व समर्थक उनका इंतजार कर रहे थे।