काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के पुलिस जिले-4 में शनिवार को एक बम विस्फोट हो गया। हालांकि अभी इसमें किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है।
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता कारी सैयद खोस्ती ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि धमाके में किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है।
प्रवक्ता ने बताया कि यह विस्फोट पुलिस जिला चार के तैमानी इलाके में हुआ, लेकिन इससे किसी की जान या संपत्ति का नुकसान नहीं हुआ।
प्रवक्ता ने बताया कि विस्फोटक उपकरण को सड़क के किनारे एक फूलदान में रखा गया था।
काबुल में 30 नवंबर के बाद यह तीसरा धमाका है।