तालिबान राज में पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच व्यापार में गिरावट

News Aroma Media
2 Min Read

काबुल: अफगानिस्तान में चुनी हुई सरकार को अपदस्थ करने में तालिबान की मदद करने वाले पाकिस्तान को फिलहाल लाभ मिलता नजर नहीं आ रहा है।

ताजा रिपोर्ट के अनुसार अफगानिस्तान के साथ पाकिस्तान के व्यापार में गिरावट आई है। दोनों देशों के बीच इस साल व्यापार में 26 फीसदी की कमी देखने को मिली है।

इससे इतर अफगानिस्तान का ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान और तुर्कमेनिस्तान के साथ व्यापार बढ़ा है।

अफगानिस्तान चैंबर आफ कामर्स एंड इन्वेस्टमेंट (एसीसीआइ) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, अफगानिस्तान इस साल अब तक इन तीन देशों को 3.3 करोड़ डालर का निर्यात, जबकि दो अरब डालर का आयात कर चुका है।

एसीसीआई ने पाकिस्तान के साथ हुए आयात-निर्यात का आंकड़ा जारी नहीं किया, लेकिन बताया कि इस साल दोनों देशों के बीच व्यापार में काफी कमी दर्ज की जा रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके पीछे की वजह पाकिस्तान के बैंकों के सख्त नियम और आयात-निर्यात के लिए परिवहन की समस्या है।

एसीसीआई के कार्यकारी चेयरमैन मोहम्मद युनुस मोहमंद ने कहा कि इस साल मध्य एशिया से हमारा आयात दो अरब डालर था।

इस बीच अफगानिस्तान पाकिस्तान ज्वाइंट चैंबर आफ कामर्स के अधिकारियों ने कहा कि दोनों देशों के बीच व्यापार में 26 फीसद तक की कमी आई है।

चैंबर के प्रमुख नकीबुल्लाह सफी ने कहा कि इसके कई कारण हैं। पहला बंदरगाह पर सामानों के परिवहन में कठिनाई, दूसरा पाकिस्तान के बैंकिंग सिस्टम द्वारा व्यापार पर सिलसिलेवार प्रतिबंध, जिससे अफगानिस्तान में आयात में कमी आई।

उधर, वित्त मंत्रालय ने बताया कि तालिबान के सत्ता पर काबिज होने से मध्य एशिया व दक्षिण एशिया के बीच ट्रेड व ट्रांजिट के कारण देश के उत्तर में कस्टम रेवेन्यू बढ़ गया।

एसीसीआई ने आगे कहा कि इस साल अफगानिस्तान के आयात में कमी देश में बेरोजगारी, गरीबी और आर्थिक दिक्कतों के कारण हुई, जिससे बाजार में डिमांड को लेकर तेजी से कमी आई है।

Share This Article