अफगानिस्तान में खसरे के प्रकोप से 74 बच्चों की मौत

News Desk
1 Min Read

काबुल: अफगानिस्तान के उत्तरी प्रांत बदख्शां में खसरे के प्रकोप से कम से कम 74 बच्चों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

प्रांतीय सूचना और संस्कृति निदेशालय के प्रमुख माजुदीन अहमदी ने सिन्हुआ समाचार एजेंसी को बताया, पिछले दो महीनों में कुफ आब, दरवाजा, कोहिस्तान के साथ-साथ प्रांतीय राजधानी फैजाबाद शहर और इसके बाहरी इलाकों सहित कई बदख्शां जिलों में खसरे के मामले सामने आए थे।

कुफ आब और कोहिस्तान जिले में बीमारी से संक्रमित होने के बाद कम से कम 74 बच्चों की मौत हो गई थी।

जान गंवाने वाले अधिकांश बच्चे ऐसे क्षेत्रों में रह रहे थे जहां सार्वजनिक स्वास्थ्य कर्मियों और स्थानीय मोबाइल वैक्सीनेटरों की पहुंच नहीं थी।

प्रांतीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने बार-बार लोगों से सतर्क रहने और बच्चों के बुखार, दाने, आंखों सी जुड़ी समस्या, खांसी और सर्दी के लक्षणों के मामले में निकटतम स्वास्थ्य केंद्रों से परामर्श करने का आह्वान किया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, एशियाई देश में खसरे के मामलों में लगातार वृद्धि हुई है, खासकर पहाड़ी पूर्वोत्तर क्षेत्र में वृद्धि हुई है।

Share This Article