काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में रविवार को एक विस्फोट में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
खामा प्रेस के अनुसार, पुलिस डिस्ट्रिक्ट 5 (पीडी 5) में शहर के स्पिन कलाय स्कवायर में विस्फोट हुआ।
गृह मंत्रालय के उप प्रवक्ता फर्दाव्स फरामार्ज ने कहा कि विस्फोट के स्थान पर तीन वाहनों में आग लग गई, लेकिन कारण स्पष्ट नहीं है।
विस्फोट ने काबुल से संसद सदस्य हाजी खान मोहम्मद वारदाक के वाहन को निशाना बनाया।
वारदाक हमले में बच गए।
फिलहाल किसी भी समूह या व्यक्ति ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।