Girl Filed a Case of Molestation and Assault :जमशेदपुर (Jamshedpur) जिले के कदमा रामनगर निवासी युवती ने अपने मोहल्ले के आकाश मिश्रा, निकास मिश्रा, उमेश गोस्वामी और दीपक गोस्वामी के खिलाफ छेड़खानी और मारपीट का मामला दर्ज कराया है।
युवती के अनुसार, 28 अप्रैल को चारों युवकों ने उसके साथ छेड़छाड़ (Molestation) की थी, जिसका विरोध करने पर मारपीट की गई। कदमा थाने में केस दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है, लेकिन सभी आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है।
इधर, धतकीडीह निवासी अमान जाहिद पर आदित्यपुर इमली चौक (Adityapur Imli Chowk) निवासी शुभम पांडेय, आदित्य महतो एवं अन्य ने जान मारने की नीयत से हमला कर दिया।
घटना 27 अप्रैल की रात 10 बजे KS लिंक रोड की है। जख्मी अमान का इलाज करने के साथ पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ मारपीट कर जानलेवा हमला करने का केस दर्ज किया है।
वहीं, भुइयांडीह निवासी रेखा कालिंदी से समीर कालिंदी ने 28 अप्रैल की दोपहर उसके घर में मारपीट की। पुलिस महिला के बयान पर केस दर्ज कर समीर को पूछताछ के लिए थाना बुलाया है, ताकि जांच कर कार्रवाई की जा सके।