नई दिल्ली: पार्श्व गायक कैलाश खेर ने स्वर सम्राज्ञी लता मंगेशरकर को भारत के लिए ईश्वरीय भेंट बताया। उन्होंने कहा कि लताजी ने भारत की संगीत संपदा को ज्योतिर्मय कर दिया।
पार्श्व गायक खेर ने स्वर कोकिला मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त किया और उन्होंने कहा कि यह दैवीय विधान ही है कि ‘ऐ मेरे वतन के लोगों..’वाला गीत को लिखने वाले कवि प्रदीप की आज जयंती है और लताजी ने आज ही अपना पंचतत्व शरीर छोड़ा है और दुनिया दोनों को आंसुओं के साथ याद कर रही है।