रांची: राज्य सरकार ने झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग (State Commission for Protection of Child Rights) का गठन किया है।
इस संबंध में समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। जमशेदपुर (Jamshedpur) के सोनारी की रहने वाली काजल यादव को अध्यक्ष बनाया गया है।
विभाग ने आयोग में छह सदस्य मनोनीत किये हैं
विभाग ने आयोग में छह सदस्य भी मनोनीत किये हैं। इनमें चाईबासा (Chaibasa) निवासी विकास दोदराजका, रांची के लालपुर वर्धमान कंपाउंड निवासी उज्ज्वल प्रकाश तिवारी, धनबाद निवासी सुनील कुमार वर्मा, हजारीबाग (Hazaribagh) निवासी रुचि, चतरा निवासी मिनहाज उल हक और धनबाद निवासी डॉक्टर (Doctor) आभा वीरेंद्र अकिंचन शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि लंबे समय से झारखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग का गठन लंबित था। राज्य सरकार ने बाल अधिकार संरक्षण आयोग अधिनियम की धारा 18 और झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग नियमावली (manual) के नियम 7 के तहत आयोग का गठन किया है।