काजोल की त्रिभंगा 15 जनवरी को होगी रिलीज

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

मुंबई: अभिनेत्री काजोल की डिजिटल डेब्यू फिल्म त्रिभंगा 15 जनवरी को रिलीज होने की पुष्टि की गई है। अभिनेत्री ने शुक्रवार को एक वीडियो के माध्यम से कहानी और पात्रों की एक झलक के साथ यह घोषणा की।

काजोल ने इंस्टाग्राम पर भी घोषमा करते हुए लिखा, त्रिभंगा, मतलब, टेढ़ी, मेढ़ी, सनकी लेकिन सेक्सी। त्रिभंगा का प्रीमियर 15 जनवरी को सिर्फ नेटफ्लिक्स पर।

अभिनेत्री फिल्म के साथ डिजिटल स्पेस में प्रवेश करेंगी, जो कि मुंबई की पृष्ठभूमि पर आधारित एक ड्रामा है।

अभिनेत्री रेणुका शहाणे द्वारा निर्देशित और लिखित इस फिल्म में तन्वी आजमी और मिथिला पालकर भी हैं।

Share This Article