कल्पना सोरेन ने अपने विधानसभा क्षेत्र को दिया तीन सड़कों का तोहफा, 7 करोड़ से…

News Update
2 Min Read

Kalpana Soren Gifted Roads to Assembly Constituency : सोमवार को गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) अपने विधानसभा क्षेत्र को तीन सड़कों का तोहफा दिया। सात करोड़ से अधिक की राशि से इन सड़कों का निर्माण होगा।

सड़कों की आधारशिला रखते हुए उन्होंने कहा कि सड़क और पुल की कमी को पहले दूर करना है। सरकार ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (Chief Minister Mainiyan Samman Yojana) की उम्र अब 18 वर्ष कर दी है। इस उम्मीद के साथ जनता ने उन्हें मौका दिया है। वह इस उम्मीद पर खरा उतरने की कोशिश कर रही हैं।

इन सड़कों का कियाशिलान्यास

कल्पना ने मोहलीडीह होते हुए बुचादह तक 3.6 किलोमीटर सड़क का शिलान्यास किया। इसकी प्राक्कलित राशि 3.42 करोड़ है।

इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 1.65 किलोमीटर सड़क (प्राक्कलित राशि 1 करोड़ 60 लाख) निर्माण एवं गगनपुर से गम्हरिया टांड़ मस्जिद होते हुए राणा टांड़ मोड़ तक 2.35 किमी सड़क (प्राक्कलित राशि 2.17 करोड़) का शिलान्यास किया।

इनकी रही मौजूदगी

इस अवसर पर राज्यसभा सदस्य डॉ. सरफराज अहमद, बीस सूत्री अध्यक्ष ध्रुवदेव पंडित, मुखिया यशोदा देवी, खुर्शीदा बीबी, पंसस पवन अग्रवाल, रशीद अंसारी, मो मकसूद, मो नसीम, मो जब्बार, दशरथ सिंह, वाहिद खान समेत कई नेता थे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article