Kalpana Soren in Giridih: गांडेय उपचुनाव की इंडी गठबंधन की उम्मीदवार व पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की पत्नी कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) ने छोटकी दुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना की।
नवरात्र के अष्टमी पूजन के दिन मंगलवार को मां दुर्गे के अष्टम स्वरूप की पूजा धूमधाम से की गयी। गांडेय विधानसभा उपचुनाव प्रचार (Assembly By-election campaign) के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन शहर के गांधी चौक के छोटकी दुर्गा मंडप पहुंचीं।
यहां Kalpana Soren ने मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ के साथ ही पूजा-अर्चना की। मां को चुनरी अर्पित किया और भोग लगाया।
इसके बाद कल्पना सोरेन शहर के बड़ा चौक पास स्थित हनुमान मंदिर पहुंचीं। उन्होंने यहां संकट मोचन हनुमान मंदिर में पुजारी ने मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना की।
इस मौके पर उनके साथ सदर विधायक सुद्विया कुमार सोनू, JMM के राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद और JMM नेता अभय सिंह, राकेश सिंह रॉकी और गौरव कुमार भी मौजूद थे।