Kalpana Soren Nomination : सोमवार को Jharkhand के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की पत्नी और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की नेता कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) ने गांडेय विधानसभा उपुचनाव (Gandeya Assembly by-Election) के लिए नॉमिनेशन (Nomination) कर दिया है।
वह इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इन्क्लूसिव अलायंस (INDIA.) की संयुक्त प्रत्याशी हैं।
कल्पना सोरेन ने गिरिडीह समाहरणालय (Giridih Collectorate) में निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में अपना नामांकन (Nomination) दाखिल किया।
साथ रहे सीएम चंपाई सोरेन और अन्य प्रमुख नेता
Kalpana Soren नामांकन में झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन (CM Champai Soren) खुद शामिल हुए।
उनके अलावा JMM सुप्रीमो शिबू सोरेन (Shibu Soren) के छोटे पुत्र बसंत सोरेन (Basant Soren) , झारखंड सरकार के मंत्री मिथिलेश ठाकुर, कांग्रेस के नेता और झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम (Alamgir Alam) एवं बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) भी इस दौरान मौजूद रहे।
डॉ सरफराज अहमद के पैर छूकर कल्पना ने लिया आशीर्वाद
नामांकन दाखिल करने से पहले कल्पना सोरेन ने झामुमो नेता और राज्यसभा सांसद डॉ.सरफराज अहमद (Dr. Sarfaraj Ahmad) के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया।
डॉ. सरफराज अहमद गांडेय (Gandeya) के पूर्व विधायक भी हैं।
1 जनवरी 2024 को सरफराज अहमद ने गांडेय विधानसभा सीट से इस्तीफा (Resign) दे दिया था।