Kalpana Soren Meet Sonia Gandhi: रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में होनेवाली I.N.D.I.A. की महारैली में शामिल होने के लिए झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की पत्नी कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) दिल्ली पहुंच गयी हैं।
शनिवार को दिल्ली पहुंचने के बाद कल्पना सोरेन ने सबसे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की।
उसके बाद उन्होंने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मुलाकात की। इस दौरान सोनिया गांधी और कल्पना सोरेन ने कई मुद्दों पर बातचीत की।
बता दें कि रविवार को दिल्ली में होनेवाली I.N.D.I.A. की महारैली में गठबंधन के घटक दलों के तमाम बड़े नेता शामिल होंगे। इसी रैली में शामिल होने ने के लिए कल्पना सोरेन दिल्ली गयी हैं। इस रैली में झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन (Champai Soren) भी भाग लेंगे।