Kalpana Soren Roared with Bow and Arrow: कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर तीर-धनुष लिये अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है- सच है, विपत्ति जब आती है, कायर को ही दहलाती है, शूरमा नहीं विचलित होते, क्षण एक नहीं धीरज खोते, विघ्नों को गले लगाते हैं, कांटों में राह बनाते हैं।
उन्होंने X पर ही पोस्ट किया है कि झारखंड के वीर पुरखों (Brave Ancestors) और वीरांगनाओं के संघर्ष और शहादत से हमारे जल, जंगल, जमीन और अधिकारों की रक्षा हुई है।
अपना हक-अधिकार लड़ कर कैसा लेना है, यह पूर्वजों ने हमें सिखाया है। उन्होंने तानाशाही ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देने की अपील की है।