Kalpana Soren: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) ने दृढ़ता के साथ गुरुवार को कहा कि उनके पति की गिरफ्तारी अप्रत्याशित थी और इससे झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) और परिवार को झटका लगा।
एक समाचार एजेंसी से बातचीत में कल्पना ने कहा कि झुकना आदिवासियों के DNA में नहीं है और हेमंत सोरेन मजबूत होकर उभरेंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी अप्रत्याशित थी और इससे पार्टी को लगा बड़ा झटका
उन्होंने कहा कि हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और हम इंतजार कर रहे हैं कि हेमंत जमानत पर बाहर आएं और चुनाव के लिए प्रचार करें। वह निर्दोष हैं और केंद्र की BJP नीत सरकार ने उन्हें साजिश के तहत फंसाया है।
पार्टी के नये चेहरे के तौर पर उभरीं कल्पना ने BJP को ‘एक अत्याचारी ताकत’ करार दिया, जो कथित तौर पर विपक्ष पर अत्याचार करने पर आमादा है।
कल्पना ने कहा जब आप गरीबों, आदिवासियों और दलितों के लिए काम करने वाले विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार कर रहे हैं तो संविधान कैसे बचेगा? परिवार में कथित दरार पर कल्पना ने कहा, ‘पूरी एकता है। 29 अप्रैल को नामांकन के दौरान हेमंत जी के भाई वहां थे।’
’अपनी भाभी Sita Soren के पार्टी छोड़ने पर कल्पना ने कहा, ‘‘JMM से अलग होने का फैसला उनका था और मेरी शुभकामनाएं हमेशा उनके साथ हैं। उनके प्रति मन में कोई दुर्भावना नहीं है।”