Kalpana Soren and Sita Soren: सोरेन परिवार में सीता सोरेन (Sita Soren) जेठानी हैं और कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) देवरानी। मंगलवार को Sita Soren ने JMM को छोड़कर BJP का दामन थामा और कहा कि उनके पति स्व. दुर्गा सोरेन ने झारखंड और JMM के लिए त्याग और बलिदान दिया, लेकिन उनके निधन के बाद से ही उनका परिवार लगातार उपेक्षा का शिकार हो रहा है।
इसके बाद बुधवार को कल्पना सोरेन ने भी दुर्गा सोरेन और हेमंत के संबंधों को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट डाला और बताया कि हेमंत सोरेन तो राजनीति में आना ही नहीं चाहते थे, लेकिन अपने पिता और भाई के संघर्षों को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें मजबूरी में राजनीति में कदम रखना पड़ा।
हेमंत के लिए अभिभावक भी रहे दुर्गा
हेमंत सोरेन के एक्स हैंडल पर कल्पना सोरेन ने कहा कि हेमंत के लिए दुर्गा सोरेन सिर्फ बड़े भाई नहीं, बल्कि पिता तुल्य अभिभावक के रूप में रहे।
2006 में जब वे शादी करके सोरेन परिवार में आईं तब उन्होंने हेमंत सोरेन का अपने बड़े भाई के प्रति आदर, समर्पण और दुर्गा सोरेन का हेमंत के प्रति प्यार देखा।
हेमंत तो राजनीति में आना ही नहीं चाहते थे, लेकिन दुर्गा सोरेन के निधन और शिबू सोरेन के स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें राजनीति में आना पड़ा। हेमंत सोरेन ने राजनीति को नहीं बल्कि राजनीति ने उन्हें चुन लिया।शिबू और दुर्गा सोरेन की विरासत और संघर्ष को आगे बढ़ाने की ज़ि
म्मेदारी ली। उन्हीं के संघर्षों को आगे बढ़ाते और पूंजीपतियों-सामंतवादियों के खिलाफ लड़ते हुए आज हेमंत जेल चले गए, मगर वे झुके नहीं।