Odisha Train Accident: ओडिशा के कटक जिले में रविवार को 12551 कामाख्या सुपरफास्ट एक्सप्रेस एक भीषण हादसे का शिकार हो गई। नेरगुंडी रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। इस दुर्घटना में 7 यात्रियों के घायल होने की पुष्टि हुई है, हालांकि किसी की मौत की सूचना नहीं है।
रेलवे और प्रशासन की टीम मौके पर, राहत कार्य तेज
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। दुर्घटना राहत ट्रेन और आपातकालीन चिकित्सा टीमें तुरंत घटनास्थल पर भेजी गईं।
रेलवे, ओडिशा अग्निशमन सेवा और एनडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, प्राथमिकता यात्रियों की सुरक्षा और प्रभावित रूट की बहाली है।
फंसे यात्रियों के लिए हेल्पलाइन जारी, यात्रा की वैकल्पिक व्यवस्था
रेलवे ने यात्रियों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 8455885999 और 8991124238 जारी किए हैं। फंसे हुए यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए विशेष ट्रेनों और बसों की व्यवस्था की जा रही है।
तीन ट्रेनों का रूट बदला गया, रेलवे बोर्ड कर रहा निगरानी
हादसे के चलते रेलवे ने धौली एक्सप्रेस, नीलाचल एक्सप्रेस और पुरुलिया एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तित कर दिया है। रेल मंत्रालय ने दुर्घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं और रेलवे बोर्ड मामले पर नजर बनाए हुए है।
रेलवे अधिकारियों का बयान, हादसे की जांच जारी
ईस्ट कोस्ट रेलवे के सीपीआरओ अशोक कुमार मिश्रा ने कहा, कामाख्या एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। अब तक किसी यात्री की मौत की सूचना नहीं है, लेकिन हमारी प्राथमिकता राहत कार्य और रूट बहाली है। रेलवे के डीआरएम (खुर्दा रोड), जीएम (ईस्ट कोस्ट रेलवे) सहित वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा का बयान
हादसे को लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, मुझे ओडिशा में कामाख्या एक्सप्रेस से जुड़े हादसे की जानकारी मिली है। असम सरकार ओडिशा प्रशासन और रेलवे से लगातार संपर्क में है। प्रभावित यात्रियों की हरसंभव सहायता की जाएगी।