रांची: रांची से चलने वाली कामाख्या एक्सप्रेस (Kamakhya Express) का रूट बदला गया है। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के कटिहार रेल मंडल के अंतर्गत न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन (New Jalpaiguri Station) पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य चल रहा है।
रेलव सूत्रों (Rail sources) के अनुसार रांची-कामाख्या एक्सप्रेस बदले रूट से जाएगी। ट्रेन संख्या 15661 रांची-कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन कल 4 जनवरी को अपने निर्धारित रूट के बजाय परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
यह ट्रेन अलूवाबाड़ी, बागडोगरा और सिलीगुड़ी जंक्शन होकर चलेगी। इस ट्रेन का सिलीगुड़ी जंक्शन (Siliguri Junction) पर भी रुकेगी।