टेबल टेनिस: कमल-मनिका ओलंपिक क्वालीफाई करने से 1 जीत दूरदोहा, 19 मार्च (आईएएनएस)। अचंता शरथ कमल और मनिका बत्रा की मिश्रित युगल भारतीय जोड़ी इस साल 23 जुलाई से शुरू होने वाले टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने से मात्र एक जीत दूर है।
कमल-मनिका की मिश्रित युगल जोड़ी ने एशियाई ओलंपिक क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट में अपने सेमीफाइनल मुकाबले जीतकर फाइनल में पहुंच गए हैं।
भारतीय जोड़ी ने सेमीफइनल में शुक्रवार को सिंगापुर के कोन पैंग ये एन और लिन ये को 4-2 (12-10, 9-11, 11-5, 5-11, 11-8, 13-11) से हराया।
दुनिया की 19वीं रैंकिं की भारतीय जोड़ी का सामना फाइनल में अब शनिवार को सांग-सू ली और जिही जियोन की वल्र्ड नंबर 8 कोरियाई जोड़ी से होगा और भारतीय जोड़ी फाइनल जीत जाती है तो वह 2021 टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी।
इससे पहले, अनुभवी टेबल टेनिस खिलाड़ी कमल, जी साथियान, सुतीर्था मुखर्जी और मनिका ने एकल वर्ग में टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया।
साथियान ने दो जीत के साथ एशियाई ओलंपिक क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट में साउथ एशिया ग्रुप में टॉप पर पहुंचकर ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया।
इस बीच, कमल ने गुरुवार को पांच ग्रुपों के बीच सर्वोच्च रैंक दूसरे स्थान पर रहकर टोक्यो का टिकट कटाया।
महिला एकल में सुतीर्था मुखर्जी ने देश की मनिका बत्रा को हराकर ओलिंपिक का टिकट कटाया। हालांकि सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग होने के चलते बत्रा का भी टोक्यो में खेलना तय है।