रांची: पहले फोटोग्राफर, फिर रांची के एक अखबार में क्राइम रिपोर्टर के रूप में काम करने के बाद जमीन माफिया बन गये कमलेश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आरोप है कि कमलेश रिवर व्यू प्रोजेक्ट के जरिये नदी की जमीन को बेचने की तैयारी में लगा हुआ था। पत्रकार से जमीन माफिया बने कमलेश कुमार को रांची के कांके थाना की पुलिस ने रविवार को नगड़ी से गिरफ्तार किया है।
इस मामले में कांके थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि रिवर व्यू प्रोजेक्ट के प्रोपराइटर कमलेश कुमार की गिरफ्तारी की गयी है।
मामले में जेसीबी भी जब्त की गयी है। साथ ही, कमलेश पर एक अन्य भूखंड पर कब्जा करने का भी आरोप है। रैयत की शिकायत पर कार्रवाई की गयी है। दूसरे की जमीन पर जेसीबी लेकर कमलेश कब्जा करने गया हुआ था।
पुलिस की जांच में सही पाये गये आरोप
कांके थाना प्रभारी ने बताया कि रिवर व्यू प्रोजेक्ट के जरिये नदी की जमीन को बेचने की तैयारी में लगे जमीन माफिया कमलेश कुमार सहित आठ लोगों के खिलाफ दर्ज मामले की जांच में पुलिस ने उन सभी पर लगे आरोपों को सही पाया था। पुलिस जांच में यह स्पष्ट हो गया था कि कमलेश सहित आठ लोगों की मामले में संलिप्तता है।
आदिवासी जमीन की भी की थी खरीद-फरोख्त
थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पाया गया था कि इस प्रोजेक्ट में आदिवासी जमीन की खरीद-फरोख्त, नदी की जमीन को अतिक्रमित करने और सरकारी जमीन पर गैरकानूनी तरीके से कब्जा करने सहित अन्य गंभीर मामलों में इनकी संलिप्तता है। उन्होंने बताया कि केस ट्रू होने के बाद रांची पुलिस कमलेश की गिरफ्तारी में जुट गयी थी।
रिवर व्यू प्रोजेक्ट की असलियत सबके सामने आयी थी। इस प्रोजेक्ट में आदिवासी और गैर-मजरूआ जमीन के साथ-साथ बीएयू और नदी की जमीन भी बेचने के लिए प्रशासन, पुलिस और जमीन कारोबारियों की सांठगांठ की भी बात सामने आयी थी। अब तक रिवर व्यू प्रोजेक्ट मामले में कांके के तत्कालीन सीओ और कर्मचारी सस्पेंड हो चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि कांके के नगड़ी मौजा में जुमार नदी का समतलीकरण कर उसे बेचे जाने की तैयारी की जा रही थी। 14 अलग-अलग प्लॉट की लगभग 20 एकड़ से ज्यादा भूमि को भी बेचने की कोशिश की जा रही थी।
उक्त खाता और प्लॉट में ज्यादातर भूमि बकाश्त भुइंहरी, गैरमजरुआ मालिक, बीएयू अर्जित और गैरमजरुआ भुइंहरी पहनाई प्रकृति की हैं।
दूसरी ओर मामले में ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि जमीन कब्जा करने के मामले में कमलेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।