Kangana Ranaut Bank Accounts: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इस समय सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। खबर है कि कंगना रनौत इस बार लोकसभा चुनाव लड़ने वाली हैं।
एक्ट्रेस को BJP ने हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से टिकट दिया है। इसी बीच गत 14 मई 2024 को कंगना ने अपना Nomination File कर दिया है।
Bollywood actress Kangana Ranaut 90 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी की मालिकन हैं। एक्ट्रेस के पास घर, गाड़ी, बैक बैलेंस तो है ही, साथ ही करोड़ों की जूलरी भी है।
बॉलीवुड की क्वीन बनते ही कंगना ने सबसे पहला काम अपनी कमाई को Invest करने का किया। कंगना रनौत ने इंवेस्टमेंट के जरिए अपनी आने वाली जिंदगी को सिक्योर कर लिया है।
एक्ट्रेस ने बहुत सारी Investment Policy खरीदी हुई हैं जिसका खुलासा उनके चुनावे हल्फनामे के जरिए हुआ है। कंगना ने हिमाचल प्रदेश की मंडी से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए नॉमिनेशन फाइल किया है।
कंगना रनौत ने 50 इंश्योरेंस पॉलिसीज में किया इंवेस्टमेंट
कंगना रनौत के चुनावी हल्फनामे के मुताबिक उन्होंने साल 2008 में 50 LIC पॉलिसी खरीदी थीं। खास बात ये है कि ये सारी पॉलीसी कंगना ने एक ही दिन, 4 जून 2008 को खरीदी थी। Actress को हर पॉलीसी से फ्यूचर में लाखों का फायदा होने वाला है।
प्रोडक्शन हाउस में लगाए हैं पैसे
कंगना रनौत अपना एक Production House भी चलाती हैं, जिसका नाम मणिकर्णिका फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड है। इस प्रोडक्शन हाउस में कंगना के 9999 शेयर हैं।
मणिकर्णिका स्पेस LLP में कंगना के 99। 95 पर्सेंट शेयर हैं जिसका टोटल कैपिटल अमाउंट 1 करोड़ 20 लाख रुपए से ज्यादा है।
लोन के तौर पर दी है करोड़ों की रकम
अपने पिता अमरदीप रनौत को 28 करोड़ 79 लाख का लोन दिया है।
अपने भाई अक्षत रनौत को एक्ट्रेस ने 70 लाख 98 हजार 381 रुपए उधार दिए हुए हैं।
अपनी बड़ी बहन रंगौली रनौत को भी कंगना ने 5 करोड़ ज्यादा की रकम उधार दी हुई
इसके अलावा एक्ट्रेस ने कई दूसरे लोगों को भी लोन दिया हुआ है।
आलीशान बंगलों की मालिक हैं कंगना रनौत
कंगना रनौत का मुंबई में आलीशान बंगला है। इसके अलावा मनाली में उनके दो घर हैं।
वे 8 Commercial Building की मालकिन हैं। मुंबई के अलावा इनमें कुछ कमर्शियल प्रॉपर्टीज कुल्लू और चंडीगढ़ में भी हैं।
इसके अलावा एक्ट्रेस के पास कुछ जमीनें भी हैं। हालांकि उनके पास कोई Agricultural जमीन नहीं है।
एक्ट्रेस के पास है महंगी गाड़ियों का कलेक्शन
कगंना रनौत Brand New Mercedes की मालकिन हैं जिसकी कीमत 3 करोड़ 91 लाख है
साल 2009 में कंगना ने एक BMW खरीदी थी जिसकी कीमत 98 लाख थी।
एक्ट्रेस के पास एक मर्सिडीज बेंज भी है जिसे उन्होंने 2019 में खरीदा था। इसकी कीमत करीब 59 लाख रुपए है।
कंगना के पास एक वेस्पा स्कूटर भी है जिसकी कीमत 53 हजार है।
कंगना के पास हैं करोड़ों के गहने
कंगना रनौत ने जूलरी के जरिए भी अच्छी-खासी रकम इंवेस्ट की है। उनके पास डायमंड जूलरी है जिसकी कीमत उनके हल्फनामे में 3 करोड़ रुपए बताई गई है।
एक्ट्रेस के पास 5 करोड़ रुपए की गोल्ड जूलरी है।
50 लाख की चांदी की जूलरी के साथ-साथ बर्तन भी मौजूद हैं।
कंगना के पास है तगड़ा बैंक बैलेंस
एक्ट्रेस के पास 8 बैंक अकाउंट्स में ढाई करोड़ से ज्यादा का की रकम जमा है।
28 करोड़ से ज्यादा की इंवेस्टमेंट
कंगना रनौत फिलहाल 91 करोड़ 50 करोड़ रुपए संपत्ति का मालिक हैं। उनकी तमाम प्रॉपर्टी, घर, जमीनें, गहनें और Policies मिलाकर उनके पास कुल 28 करोड़ 73 लाख की इंवेस्टमेंट है।
कांग्रेस उम्मीदवार से कंगना का मुकाबला
कंगना रनौत ने कुछ समय पहले बीजेपी जॉइन कर ली है और पार्टी ने उन्हें हिमाचल प्रदेश की मंडी से लोकसभा चुनाव का टिकट दिया है। यहां कंगना का मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह से होगा।