मुंबई: गीतकार जावेद अख्तर मानहानि मुकदमे की सुनवाई के दौरान फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत मंगलवार को अंधेरी स्थित मजिस्ट्रेट कोट में पेश नहीं हुई।
कोर्ट ने कंगना रनौत को अगली तारीख 20 सितम्बर को सुनवाई के दौरान उपस्थित रहने का आदेश जारी किया है।
कोर्ट ने कहा कि अगर अगली सुनवाई के दौरान भी कंगना रनौत कोर्ट में उपस्थित नहीं रहीं, तो उनके विरुद्ध वारंट जारी किया जाएगा।
अंधेरी मजिस्ट्रेट कोर्ट में मंगलवार को गीतकार जावेद अख्तर मानहानि मुकदमे की सुनवाई हो रही थी। सुनवाई के दौरान गीतकार जावेद अख्तर, उनकी पत्नी एवं मशहूर फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी भी उपस्थित थीं।
कंगना रनौत के वकील रिजवान सिद्दीकी ने कोर्ट को बताया कि कंगना रनौत फिल्म शूटिंग में व्यस्त थीं।
इस वजह से उनकी तबीयत खराब है। इसकी जानकारी कंगना रनौत ने कोर्ट के समक्ष लिखित रूप से दिया था लेकिन मजिस्ट्रेट कोर्ट ने उनके आवेदन को उसी समय निरस्त कर दिया था। रिजवान सिद्दीकी ने कहा कि कंगना रनौत एक सप्ताह बाद कोर्ट में उपस्थित रहेंगी।
इस पर जावेद अख्तर के वकील ने एतराज जताते हुए कहा कि कंगना रनौत को कोर्ट की प्रतिष्ठा की रंचमात्र फिक्र और इज्जत नहीं है।
मामले में जावेद अख्तर और शबाना आजमी खुद कोर्ट में उपस्थित हैं और कंगना रनौत उपस्थित नहीं हुई हैं।
मजिस्ट्रेट कोर्ट ने कंगना रनौत को अगली सुनवाई के दौरान अदालत में उपस्थित रहने का आदेश जारी किया और मामले की सुनवाई 20 सितम्बर के लिए टाल दी गई।