कंगना रनौत ने प्रोड्यूस की है यह फिल्म, Tiku Weds Sheru का लिप लॉक अब…

News Aroma Media
2 Min Read

मुंबई :Tiku Weds Sheru’ फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) और अवनीत कौर (Avneet Kaur) स्क्रीन शेयर कर रहे हैं।

इस Movie से अवनीत Bollywood में कदम रख रही हैं। फिल्म को कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने प्रोड्यूस (Produce) किया है और साईं कबीर श्रीवास्तव ने डायरेक्ट किया है।

फिल्म का ट्रेलर बुधवार को लॉन्च किया गया था, लेकिन 27 साल छोटी अवनीत के साथ नवाजुद्दीन के लिप- लॉक (Lip-Lock) ने Internet पर लोगों को Divide कर दिया है।कंगना रनौत ने प्रोड्यूस की है यह फिल्म, Tiku Weds Sheru का लिप लॉक अब… Kangana Ranaut has produced this film, Tiku Weds Sheru's lip lock now…

आखिर ऐसा क्यों हुआ

आइये आपको बताते हैं आखिर ऐसा क्यों हुआ है। फिल्म का ट्रेलर (Trailer) देखने के बाद कई लोगों ने Nawazuddin Siddiqui और अवनीत कौर के बीच उम्र के फासले के बारे में चर्चा शुरू कर दी।

सिर्फ यही नहीं, मूवी में लवर्स के रूप में उनकी कास्टिंग पर भी सवाल उठाए हैं। जहां Nawazuddin की उम्र 49 साल है तो Avneet अभी सिर्फ 21 साल की हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

जहां कुछ लोगों ने नवाज और अवनीत के Lip-Lock Scene के बारे में शिकायत की और फिल्म में इसे शामिल करने के लिए कंगना रनौत पर निशाना साधा है।

वहीं, अवनीत के फैंस इस बात से खुश थे कि उन्होंने आखिरकार बड़े पर्दे पर अपनी जगह बना ली है।कंगना रनौत ने प्रोड्यूस की है यह फिल्म, Tiku Weds Sheru का लिप लॉक अब… Kangana Ranaut has produced this film, Tiku Weds Sheru's lip lock now…

Trailer के अनुसार फिल्म में…

Trailer के अनुसार फिल्म में ब्लैक कॉमेडी (Black Comedy) है और बॉलीवुड की रोमांटिक-कॉमेडी भी है।

इसमें 2 ऐसे एक्टर्स की कहानी दिखाई गई है, जो एक्टर बनना चाहते हैं और शादी करते हैं।कंगना रनौत ने प्रोड्यूस की है यह फिल्म, Tiku Weds Sheru का लिप लॉक अब… Kangana Ranaut has produced this film, Tiku Weds Sheru's lip lock now…

शिराज, जिसे शेरू के नाम से जाना जाता है, वो भोपाल (Bhopal) से है।

वो छोटे शहर से निकलता है और मुंबई आकर बेहतर जिंदगी की तलाश करता है।

टीकू भी कुछ ऐसा ही सोचती है, लेकिन लाइफ को लेकर दोनों की अलग-अलग प्लानिंग है।

Share This Article