मुंबई: फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने मंगलवार को दादर स्थित श्रीसिद्धि विनायक मंदिर में जाकर भगवान गणेश का दर्शन किया।
कंगना रनौत आज सुबह अपने कमांडो के साथ ही दादर स्थित श्रीसिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं।
मंदिर के मैनेजर हेमंत जाधव ने कंगना रनौत को सीधे मंदिर में ले जाकर भगवान गणेश का दर्शन करवाया।
इस दौरान कंगना की सुरक्षा में लगे कमांडो मंदिर के बाहर ही थे।
भगवान गणेश का दर्शन करने के बाद कंगना ने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने भगवान गणेश का दर्शन किया है।
इसके बाद किसी भी नेता का नाम न लेते हुए कंगना ने कहा कि महाराष्ट्र में रहने के लिए उन्हें भगवान गणेश का आशीर्वाद लेना जरूरी है।
इसी वजह से आज उन्होंने भगवान गणेश का आशीर्वाद लिया है।
हालांकि कंगना का बयान शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत पर कसा गया तंज माना जा रहा है।